घरेलू उपचार

बालों की समसिया को सुलझाएं

  • नीबू के बीजों पर नीबू निचोड़ कर उन्हें पीस ले और उस लेप को आप उस जगह (गंज) पर लगाएं जहा   से बाल उड़रहे हों चार पांच महीने लेपलगाने से बाल वापस आजाते हैं।
  • आँवले को नीबू के रस में पीस कर बालों की जड़ में लगाने से बाल लंबे घने होते हे।
  • प्याज को पीसकर रस निकाले और प्याज के रस को अधा घंटा बालों पर लगे रहने दे आधे घंटे के बाद केवल पानी से सर को धोएं और याद रहे किसी प्रकार का साबुन या शेम्पू का यूज़ न करे और ऐसा रोज-रोज ना करें हफ्ते में एक-दो बार ही करें दो महीने में आपको फर्क महसूस होने लगेगा ।
  • कनेरकी जड़ की छाल और लौकी दस दस प्रत्येक दूध पीसकर इसका लेप सर पे लगाए बालों का झड़ना बंद होजायेगा ।
  • तुलसी के सूखे पत्ते  एवं आँवले के चूर्ण को पानि में भिगोये और उस पानी से सर धोये इससे आपके बाल झड़ना बंद हो जाएंगे एवं बालाओं को सफ़ेद होना भी बंद हो जाएंगे ।
कुछ स्त्रियों और पुरुषों में असामान्य तरीके से बाल उग जाते है जैसे पिट पे बाल उगना कंधों पे,कान पे बालों का उगना ऐसी अनेक समसिया का समाधान हैं।
    • कुसुमबका तेल की मालिश करने से बाल दूर किये जा सकते हैं।
    • हरताल एक भाग तथा शंक का चूर्ण २ भाग पीस कर लेप करने से भी बालो को दूर किया जा सकता हैं।
    • नहाते वक्त प्यूमिस स्टोन का उपयोग करे यह सबसे उचित विधि हे बालो को दूर करने की ।



    • मूहँ की बदबू - मुहँ की बदबू को दूर करने के लिये आनर के छिलका सुखाकर-पीसकर चूर्ण बना लें और सुबह-शाम एक-एक ग्राम की मात्रा में पानी से लें मुँह की बदबू दूर होजायेगी और दो सफ्ता ऐसा करें।

    • उलटी - एक गिलास पानी में एक नीबू का रस मिलाये भुना और पिसा हुआ जीरा मिलाये और एक पिसी ।इलायची मिलाके हर आधे घंटे में पियें उलटी बंद हो जायेगी।

    • सिरदर्द - नीबू के छिलके को पीस कर उसका लेप सर पे लगाने से सिरदर्द दूर होता हे।

    Share this

    Related Posts

    Previous
    Next Post »